ट्रायंफ ने त्योहार के मौके पर लॉन्च की ये शानदार बाइक

ट्रायंफनई दिल्ली। ट्रायंफ ने नई बॉनविल टी-100 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक के साथ ट्रायंफ मोटर्स ने बॉनविल सीरीज का विस्तार किया है। नई बॉनविल टी100 को ट्रायंफ स्ट्रीट ट्विन की तर्ज पर तैयार किया गया है और ये मौजूदा टी100 को रिप्लेस करेगी।

नई बॉनविल टी100 को INTERMOT मोटरसाइकिल शो में पेश किया गया था। इसमें नया इंजन लगाया गया है और ये बाइक इलेक्ट्रिक राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, टॉर्क असिस्ट क्लच और स्टैंडर्ड एबीएस से लैस है।

ट्रायंफपिछले वित्तीय वर्ष में ट्रायंफ इंडिया ने 3,000 बाइक की बिक्री की थी और सुपरबाइक की बिक्री के मामले में हार्ले-डेविडसन के बाद दूसरे पायदान पर थी। कंपनी को उम्मीद है कि बॉनविल टी100 की मदद से बिक्री में 25 फीसदी का उछाल आएगा।

बाइक में 900 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है जो 54 बीएचपी का पावर और 80एनएम का टॉर्क देगा। बाइक में ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और क्लासिक स्टाइलिंग दी गई है। कंपनी इस बाइक के साथ 150 कस्टमाइजेशन एक्सेसरीज भी मुहैया करा रही है। इन एक्सेसरीज में लेदर सीट, क्रोम क्लच, कॉम्पैक्ट एलईडी इंडिकेटर्स शामिल हैं। बानविल टी100 की कीमत 7.78 लाख रुपये रखी गई है।

 

LIVE TV