ब्रिटेन के एक चौथाई लोग मानते हैं कि अमेरिका के रिपब्लिकन कैंडीडेट और राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप किसी शैतान का रूप हैं और उनकी शख्सियत भूतों जैसी है। यह सुनने में तो थोड़ा अजीब लगता है पर किसी हद तक यह बात सही साबित होती दिख रही है।
डोनाल्ड ट्रंप का हाथ दिखाने वाला एक जेस्चर है, जिसमें वो बहुत ही अजीब नज़र आ रहे हैं और जो उनको किसी भूत के समान साबित करता है। सितम्बर में हुए एक टीवी डिबेट में उन्होंने अपना यह जेस्चर शो किया था, जो किसी हद तक भूत की तरह दिखता प्रतीत होता है।
ट्रंप ने अपने हाथ और चेहरे का अंदाज ऐसा कर रखा है कि वो किसी काल्पनिक ही सही, मगर शैतान जैसे नज़र आ रहे हैं। इस बात की पुष्टि के लिए ब्रिटेन में एक पोल कराया गया है, जिससे उनके भूत होने के शक की पुष्टि हो रही है। दरअसल ब्रिटेन के लोगों ने अलग-अलग फिल्मों के शैतानों से तुलना करते हुए उनके अंदर शैतान की उपस्थिति होने का दावा किया है।
फोटो सच में इतने मजेदार और चौंका देने वाले हैं कि एक बार तो आप भी हैरान हो जाएंगे की यह बात किसी हद सच ही है। तकरीबन 24 फीसद लोगों ने 1973 की फिल्म ‘डेमोनिकली पोसेस्ड’ के शैतान जैसे ट्रंप के होने की बात कही है।
यही नहीं अब उनकी तुलना अलग-अलग फिल्म के कई तरह के शैतानों से की जा रही है और उसपर भी लोगों की पोलिंग हो रही है। लगभग सभी तरह की पोलिंग में 15 से 20 फीसदी लोग इस बात को सही करार दे रहे हैं कि ट्रंप में कहीं न कहीं शैतानी शख्सियत का अस्तित्व है। जो उनके बात करने और खड़े होने के अंदाज में नजर आती है।