टॉवल में दिखे सलमान खान, बहन अर्पिता खान ने शेयर की अपनी शादी के वक्त की अनोखी तस्वीर
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक तसवीर पोस्ट की है, जो बहुत खूब चर्चा हो रही | यह तसवीर सलमान की है, जिसमें वो अपनी बहन के साथ अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। फोटो में सलमान शर्टलेस हैं और वाइट टॉवेल लपेट रखा है।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/03/43545.jpg)
वहीं अर्पिता वाइट साड़ी में दिख रही हैं। इस फोटो को अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। खबरों की मानें तो सलमान की ये फोटो अर्पिता की शादी के दौरान की है।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/03/343.jpg)
अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं. ये एक थ्रोबैक फोटो है. ये तसवीर उनकी शादी के दौरान की है. बॉलीवुड के दबंग खान इसमें शर्टलेस हैं और तौलिया लपेट रखा हैं. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘सुखद यादें.’ अर्पिता व्हाइट कलर के लहंगे में बेहद सुन्दर लग रही है तो सलमान भी हैंडसम दिख रहे हैं | इस फोटो को देखकर सलमान के फैन्स बहुत खुश नजर आ रहे हैं। इस फोटो को लाइक करते हुए फैन्स लगातार सलमान की बॉडी की तारीफ कर रहे हैं।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/03/4543.jpg)
अर्पिता खान की शादी एक्टर आयुष शर्मा से हुई है. इन दोनों की शादी 2013 में हुई थी. उनका एक बेटा आहिल और एक बेटी आयत शर्मा है. अर्पिता खान सलमान खान की लाडली हैं और परिवार में सबसे छोटी हैं. अर्पिता के पति आयुष शर्मा बहुत अच्छे एक्टर हैं. उन्होंने फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में डेब्यू किया था