नई दिल्ली| जिओ के बाद देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने मार्केट में तहलका मचाने के लिए कमर कसी है| एयरटेल ने एक और शानदार ऑफर पेश किया है| कंपनी ने अपने मोबाइल एप ‘माई एयरटेल एप’ का नया संस्करण लांच किया है|
इस एप के तहत यूजर्स को 2 GB ऑनलाइन स्टोरेज सुविधा और एयरटेल के नेटवर्क पर 50 फ्री मिनट्स दिए जाएंगे| एयरटेल ने यह प्लान रिलायंस जिओ से टक्कर लेने के लिये दिया है| यूजर्स दूसरे नेटवर्क की तरफ रुख न करें इसलिए एयरटेल लगातार बेहतरीन प्लान उतार रही है|
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का ऑफर?
यूजर को रात में एयरटेल क्लाउड में 2 GB कंटेंट अपलोड करने में खर्च डाटा का कोई शुल्क नहीं देना होगा|
एयरटेल एप में डिटो टीवी भी मौजूद है जिसमें करीब 100 टीवी चैनल ग्राहकों को फ्री दिए जाएंगे|
एयरटेल टू एयरटेल 50 कॉलिंग मिनट दिए जाएंगे|