टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी पर लगा एसिड अटैक प्रोमोट करने का गंभीर आरोप, आर्टिस्ट ने दी सफाई…

इन दिनों सोशल मीडिया पर टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब पर बड़ी बहस चल रही है. यह लड़ाई इतनी लंबी खिच चुकी है कि अब लोगों ने दोनों ही प्लेटफॉर्म के कलाकारों को घेरना शुरु कर दिया है. हाल ही में टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी का एक वीडियो लोगों की नजर में चढ़ चुका है. लोगों का आरोप है कि इस वीडियो में वह लड़कियों पर एसिड अटैक को प्रोमोट करते नजर आ रहे हैं.  बीते दिनों वीडियो का मामला इतना बढ़ गया कि राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस पर कार्रवाई की जिसके बाद उन्होंने अपना यह वीडियो टिक टॉक से हटा लिया.

 

 

अब इस मामले में  फैजल सिद्दीकी ने अपना पक्ष रखा है। फैजल का कहना है कि वायरल किया जा रहा वीडियो अधूरा है और वह किसी भी तरह से एसिड अटैक का महिमामंडन नहीं करते हैं। फैजल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा है। जिसमें वह कहते हैं, ‘जैसा कि आप देख रहे हैं, कि मुझ पर एसिड अटैक प्रमोट करने का आरोप लग रहा है। एक वीडियो का हॉफ पार्ट कट करके, ऐसा दिखाया जा रहा है कि मैं एसिड अटैक प्रमोट करता हूं।’

Birthday 2020: कभी करी चैकीदार की नौकरी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी बनने के लिए भूखे पेट भी सोना पड़ा था…

फैजल लिखते हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं, मैं वीडियो क्लिप के पहले पार्ट को जोड़ रहा हूं, जहां आप क्लियरली देख सकते हैं कि वह पीने का पानी है। प्लीज समझने की कोशिश करें। यह पानी है! एसिड कौन पीता है? वीडियो में जो लड़की है वह एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट है। मैंने कई बार पहले भी उसके साथ वीडियोज बनाए हैं। मैं किसी तरह से भी एसिड अटैक को बढ़ावा नहीं देता हूं। यह सिर्फ अपनी कला को सामने रखने का तरीका है।’

 

https://www.instagram.com/p/CAUp10Xh7JO/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

 

फैजल आगे लिखते हैं- ‘यह लोगों को निशाना बनाने के अलावा कुछ नहीं है। वीडियो लगभग एक महीने पहले का है और मुझे नहीं पता है कि लोग अब ऐसा क्यों कर रहे हैं। हो सकता है कि लोग यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक को लेकर चल रही बहस को भुनाने की कोशिश कर रहे हों। हालांकि मैंने वीडियो हटा लिया है, क्योंकि इस तरह के विवाद को बढ़ावा देने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। उम्मीद करता हूं आप मेरा समर्थन करेंगे। मेरा इरादा कभी भी किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। जो भी इस वीडियो से नाराज था, मैं उससे मांफी मांगता हूं।’

 

बता दें जिस वीडियो की वजह से फैजल निशाने पर आए हैं उस वीडियो में वह एक लड़की पर पानी फेंकते हैं जिसे एसिड के तौर पर लिया जा रहा है। वह लड़की से कहते हैं कि उसने उन्हें दूसरे लड़के के लिए छोड़ दिया ना। वीडियो के मुताबिक लड़की के चेहरे पर लाल रंग का काफी मेकअप होता है जो बताता है कि उसका चेहरा तेजाब से जल गया है। आपको बता दें फैजल सिद्दीकी टीम नवाब के सदस्य और आमिर सिद्दीकी के भाई हैं।

 

LIVE TV