जौनपुर में आज 1 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे अखिलेश और मायावती
रिपोर्ट: राज सैनी/ जौनपुर
जौनपुर मे सपा व बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज दोपहर 1 बजे पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा सीट से महागठबंधन के दोनो प्रत्याशी के पक्ष मे लोगों से वोट करने को अपील कर केन्द्र मे महागठबंधन की सरकार बनाने की बात करेंगे।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी की जनसभा को सफल करने के लिए सपा व बसपा के कार्यकर्ताओ ने पूरी ताकत झोक दी है।
जौनपुर के पूर्वांचल मैदान में होने वाली इस जनसभा को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
एसपीजी के लोगो ने दो दिन पहले से ही जौनपुर पहुंचे हुए है और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा ब्यवस्था संभाले हुए है।
राहुल गाँधी ने दिया जनता को ऑफर, अगर हम जीते तो बिना लाइसेंस कर सकेंगे बिज़नेस
जौनपुर मे महागठबंधन के दोनो राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक साथ मंच पर जनसभा किये जाने को लेकर कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह है।
कार्यक्रम स्थल पर सपा के स्टार प्रचारक व विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जायजा लिया ।