कुंजवाल : जैविक उत्पाद बनेंगे युवाओं के रोजगार का कारण

जैविक उत्पाद देहरादून। उत्‍तराखंड विधानसभा अध्‍यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा बेरोजगार युवाओं द्वारा जैविक पदार्थो का उत्पादन करके आत्मनिर्भर बनने को जो प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है। जैविक उत्पाद की देश में ही नही विदेशो में भी भारी मांग है। इन उत्पादों को तैयार कर यहां के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। प्रदेश सरकार युवाओं के हित में अनेक कदम उठा रही है।

यह बात विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने अल्मोड़ा जनपद के धसपड़ गांव के युवाओं द्वारा स्थापित हिमालयन ऑर्गेनिक हारवेस्ट इकाई के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही।

कुंजवाल ने कहा धसपड़ गांव के बेरोजगार युवाओं द्वारा जैविक पदार्थो का उत्पादन करके आत्मनिर्भर बनने को जो प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है और अन्य गांवो के लोग भी इनसे प्रेरणा लेंगे।

उन्होंने कहा कि यदि गुणवत्ता अच्छी रहेगी तो विदेशो को भी यहां के उत्पाद निर्यात हो सकेंगे। ब्लॉक प्रमुख पीतांबर पांडे ने यहां निर्मित हर्बल टी, क्रीम, ऑयल, साबुन आदि उत्पादो की प्रशंसा की। कार्यक्रम को जिला महामंत्री पूरन बिष्ट, महेश भट्ट, नवीन सनवाल, शेखर पांडे, दयाकिशन पांडे, मोतीराम, प्रताप सिंह आदि ने संबोधित किया। संचालन पूर्व ग्राम प्रधान नंदन सिंह बिष्ट ने किया।

 

LIVE TV