जेल होने के बाद कुछ ऐसे कटेंगी पी. चिदंबरम (P Chidambaram) की रातें, शुरू होगा मुश्किलों का दौर
एनफ्लिक्स मीडिया (Nflix media) मामले में गिरफ्तारी के बाद पूर्व केंद्रीय गृह और वित्तमंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. अब अगर सीबीआई रिमांड ख़त्म होने के बाद उनको जेल जाना पड़ता है तो इनकी रातें बेहद बुरीं होने वालीं हैं. जैसा कि सभी को पता है कि सजा के मामले में तिहाड़ जेल सबसे बदनाम है.
इस जेल में उनको आराम पहुँचाने के न ही बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी और न ही AC की ठंडी हवा. अब ऐसे हालात में किसी को भी मुश्किल होगी. अभी तक पी. चिदंबरम (P Chidambaram) सीबीआई मुख्यालय की एअरकंडीशंड इमारत में पुलिस रिमांड की रातें गुजार रहे हैं, जहां सुविधाएं तिहाड़ से कहीं ज्यादा बेहतर हैं. पी. चिदंबरम (P Chidambaram) से हाईप्रोफाइल कैदी के आज नहीं तो कल (सीबीआई रिमांड पूरी होते ही) तिहाड़ जेल पहुंचने की खबर से सजग जेल प्रशासन ने तमाम इंतजामात शुरू कर दिये हैं.
तिहाड़ जेल के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि यूं तो आर्थिक मामलों के विचाराधीन कैदियों को अमूमन जेल नंबर-7 में ही रखा जाता है. यह अलग बात है कि मौजूदा वक्त में 7 नंबर जेल में कोई हाई-प्रोफाइल आर्थिक अपराधों से जुड़े मामले का कैदी बंद नहीं है. एक कैदी जो बंद था भी करीब एक साल पहले उसे तिहाड़ की ही दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
इस जेल में मौजूदा वक्त में करीब 650 कैदी बंद हैं. चूंकि आर्थिक धोखाधड़ी के मामलों से जुड़े कैदियों की संख्या इस जेल में फिलहाल नगण्य ही है, लिहाजा ऐसे में तिहाड़ की 7 नंबर जेल को कुछ समय पहले तक बच्चा जेल भी बनाकर रखा गया था. साथ ही यह जेल बहुत ही संकरी है. इसके कमरे (सेल-कोठरी) बहुत छोटी हैं.
साथ ही इन दिनों इस जेल में महिलाओं से छेड़छाड़ या महिलाओं के साथ अन्य अपराध करने वाले अपराधियों को रखा जाने लगा है. इन हालातों में फिलहाल पी. चिदंबरम (P Chidambaram) जैसे हाई-प्रोफाइल कैदी को सात नंबर जेल के भीतर कैद रख पाना सुरक्षा के ²ष्टिकोण से भी जेल प्रशासन को शायद मुनासिब न लगे.
तिहाड़ जेल मुख्यालय से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि जेल की जिम्मेदारी अभी तब तक कुछ नहीं है, जब तक कोई कैदी न्यायिक हिरासत में जेल के अंदर नहीं आ जाता है. जहां तक पी. चिदंबरम (P Chidambaram) के आने का सवाल और जेल में उन्हें रखने की बात है, तो जेल को कोई खास इंतजाम नहीं करने हैं.
योगी सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, ऐसे बांटे मंत्रियों के विभाग, देखें पूरी लिस्ट
उन्होंने कहा कि,’ सब कुछ जेल मैनुअल के हिसाब से पहले से तय है. चूंकि पी. चिदंबरम (P Chidambaram) की उम्र 70 साल के आसपास है. लिहाजा कानूनन उन्हें जेल नंबर-एक की सेल में बंद किये जाने की भी प्रबल संभावना है. साथ ही सोने के लिए उन्हें लकड़ी का तख्त दिया जायेगा. यह भी तय है. साथ ही उन्हें कंबल भी जेल की तरफ से मुहैया कराया जायेगा. एअरकंडीशनर और गद्दे के इंतजाम का जेल मैनुअल में कहीं कोई जिक्र नहीं हैं.’
एक अन्य जेल सूत्र ने आगे बताया कि, ‘जेल नंबर एक में किसी जमाने में हरिकिशन लाल भगत (एचकेएल भगत 1984 सिख दंगो का आरोपी), चंद्रा स्वामी, मामाजी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम, सन 2010 में दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में फंसे सुरेश कलमाड़ी, सहारा प्रमुख सुब्रत राय भी यहां रह चुके हैं. 7 नंबर जेल के बजाये एक नंबर तिहाड़ जेल में रखने के पीछे पी. चिदंबरम (P Chidambaram) की सुरक्षा भी प्रमुख वजह होगी. ‘
नाम न खोलने की शर्त पर तिहाड़ जेल के एक आला अफसर ने आईएएनएस को बताया कि, ‘यूं तो पूरी तिहाड़ में तमिलनाडू स्पेशल पुलिस लगी है. पी. चिदंबरम (P Chidambaram) के मगर जेल नंबर एक में पहुंचते ही वहां टीएसपी जवानों की संख्या और बढ़ा दी जायेगी.’