दिमाग में सुपर हीरो का खयाल आते ही हमारे दिमाग में कोई चेहरा आता है तो वह है जेम्स बॉन्ड, जिसे याद कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। बॉन्ड का स्टाइल और लुक तो डैशिंग है ही, उनके कारनामों का तो जवाब ही नहीं है।
जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके पियर्स ब्रोसनैन हॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार हैं। साल में उनकी तीन से चार फिल्में आना आम बात है। यही कारण है कि सुर्खियां उनका पीछा नहीं छोड़ती हैं।
लेकिन अब पियर्स ब्रोसनैन एक भारतीय अवतार में आने वाले हैं। इस अवतार में वह एक बेहतरीन सूट पहने हैं और भूरे बालों के साथ बड़ी सी स्टाइलिश दाढ़ी और मूछ में नजर आएंगे।
लेकिन इतना ही नहीं, वह जिसके लिए काम करने वाले हैं, वह पान-मसाला कंपनी पान बहार है। इससे पहले इस का विज्ञापन फरदीन खान और सैफ अली खान जैसे भारतीय अभिनेता कर चुके हैं।
देखिए कैसे बेच रहे पियर्स ब्रोसनैन पान बहार :
यही नहीं इस विज्ञापन पर ट्विटर घमासान मचा हुआ है। देखिए कौन क्या कह रहा है…
Pierce Brosnan selling pan on the front page of the Times of India.
The Asian Century is upon us. pic.twitter.com/Kj5nsLdkqj
— Iain Marlow (@iainmarlow) October 7, 2016