जेम्स बॉन्ड बनने के लिए डेनियल क्रैग को मिलेंगे 1000 करोड़
नई दिल्ली। सोनी स्टुडियो ने रूठे जेम्स बॉन्ड को मनाने के लिए खेला हजार करोड़ का दाव। सोनी ने डेनियल क्रैग को जेम्स बॉन्ड की अगली सीरीज का हिस्सा बनने के लिए दिया है हजार करोड़ का ऑफर। बता दें कि इसी साल डेनियल ने सोनी के 667 करोड़ रुपए के ऑफर को ठुकरा दिया था।
48 साल के डेनियल बॉन्ड सीरीज की चार फिल्मों में 007 का किरदार निभा चुके हैं। बताया जा रहा है कि सोनी स्टुडियो बॉन्ड सीरीज की दो फिल्में लाना चाहता है। इसके लिए डेनियल से बातचीत चल रही है।
डेनियल क्रैग ने इससे पहले बॉन्ड सीरीज की चार फिल्में की हैं जिनमें कसिनो रॉयल, क्वॉन्टम ऑफ सोलेस, स्काईफॉल और स्पेक्टर शामिल हैं। लोगों ने क्रैग को बॉन्ड के रूप में खूब सराहा है, यही वजह है कि सोनी स्टुडियो किसी भी हालत में क्रैग को खोना नहीं चाहता इसलिए सोनी क्रैग को हजार करोड़ रूपए देने को भी तैयार है। खबरों के अनुसार अगर डेनियल सोनी से डील करते हैं तो वो करीब हजार करोड़ रुपए कमाएंगे। फीस के अलावा एन्डोर्समेंट भी उन्हें मिलेंगे।
बता दें कि जेम्स बॉन्ड सीरीज की अब तक कुल 24 फिल्में आ चुकी हैं। पहली फिल्म 1962 में आई थी। डेनियल क्रैग को मिलाकर कुल सात एक्टर्स जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके हैं। इनके नाम शॉन कॉनरी, वूडी एलन, जॉर्ज लेजनबाय, रॉजर मूर, टिमोथी डाल्टन और पियर्स ब्रॉसनन हैं।
पियर्स ब्रॉसनन के बाद डेनियल क्रैग जेम्स बॉन्ड सीरीज के सबसे पॉपुलर 007 एजेंट हैं। फैन अब क्रैग के सिवा किसी और ऐक्टर को बॉन्ड बना नहीं देखना चाहते यही कारण है कि सोनी स्टुडियो डेनियल को मुंह मांगी कीमत देने को तैयार है।