देश बदलने के लिए यूपी को आगे आना होगा – जेपी नड्डा

जेपी नड्डालखनऊ। आजादी 70 वर्ष-‘‘जरा याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होने कहा कि यूपी से आंकड़ा गड़बड़ होता है तो पूरे देश का आंकड़ा गड़बड़ हो जाता है। देश बदलने के लिए यूपी को आगे आना होगा।

वह यहां रेजीडेंसी गए और वहां म्यूजियम का अवलोकन किया। इसके बाद वे शहीद स्मारक पहुंचे और शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

यह भी पढ़े – सीएम अखिलेश का संकेत मेरे लिए आदेश – शिवपाल

यूपी को दी गई मदद

जेपी नड्डा ने कहा कि उप्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग को 6 हजार करोड़ दिया गया है। अवश्यकता पड़ी तो केंद्र और पैसा देने के लिए तैयार हैं।

लेकिन देश की तस्वीर बदलने के लिए उप्र और बिहार को भी आगे आना होगा।

उन्होंने कहा कि देश में हर साल 90 लाख बच्चों का टीकाकरण नहीं होता था, लेकिन अब 50 लाख बच्चों को हर साल 7 किस्म के टीके लगाये जा रहे हैं।

वहीं अब डायरिया से हर साल होने वाली 1 लाख मौतों को बचाने के लिए भी रोटावायरस दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पूर्वाचल में जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाने के लिए चार नयी वैक्सीन बच्चों को लगाई जा रही है।

इंसेफ्लाइटिस के लिए नया विभाग बनाया है।

वहीं देश में 11 एम्स खोले जा रहे हैं। जहां गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में सुपरस्पेशालिटी ट्रीटमेंट के लिए तैयार किया जा रहा है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इंद्रधनुष प्रोजेक्ट में यूपी और बिहार को जोड़ा गया है।

इसका उद्देश्य 2020 तक उन बच्चों का टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं।

इसमें ऐसे बच्चे भी शामिल हैं जिन्हें डिफ्थीरिया, बलगम, टिटनस, पोलियो, तपेदिक, खसरा और हेपेटाइटिस-बी रोकने जैसे सात टीके आंशिक रूप से लगे हैं।

LIVE TV