जेडटीई ने निर्यात उल्लंघन मामले पर अमेरिकी प्रशासन से समझौता किया

वाशिंगटन। चीन की दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी जेडटीई कॉर्प ने मंगलवार को कहा कि उसने अमेरिकी निर्यात नियंत्रण और प्रतिबंधों के मद्देनजर अमेरिकी प्रशासन के साथ समझौता कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जेडटीई के हवाले से बताया कि चीनी कंपनी लगभग 89.2 करोड़ डॉलर के आपराधिक एवं नागरिक जुर्माने के साथ 30 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त जुर्माने के भुगतान पर सहमत हो गई है।

बयान के मुताबिक, जेडटीई ने अपना निर्यात नियंत्रण हटाने की दिशा में नए सीईओ की नियुक्ति की है और वरिष्ठ प्रबंधन टीम में बड़े बदलाव किए हैं। एक नई अनुपालन समिति की भी स्थापना की गई और निर्यात नियंत्रण अनुपालन प्रशिक्षण और प्रक्रियाओं को मजबूत बनाया।

अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने जारी बयान में कहा कि यह समझौता वाणिज्य विभाग, न्याय विभाग और वित्त विभाग के बीच हुआ।

अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि जेडटीई और इसकी संबद्ध इकाइयों ने अवैध रूप से दूरसंचार उपकरणें की खेप कुछ चुनिंदा देशों में भेजीं, जो अमेरिकी नियमों का उल्लंघन है।

जेडटीई की अमेरिकी स्मार्टफोन बाजार में लगभग सात फीसदी की हिस्सेदारी है जो एप्पल, सैमसंग और एलजी के बाद चौथी सबसे बड़ी भागीदारी है।

LIVE TV