जिला स्तर पर निगरानी बढ़ा कर कम किया जा सकता है कोरोना प्रसार : डॉ. सौम्या स्वामीनाथन

देश लगातार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। वायरस की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। भारत की हालत कोरोना महामारी के कारण दिन पर दिन नाजुक होती जा रही है। इसको ध्यान में रखते विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने सरकार को बड़ी सलाह दी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देश में आने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर हम जिला स्तर पर निगरानी बढ़ाने के साथ काम करें तो कोरोना से हालातों पर काबू पाया जा सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने अपने दावों में आगे कहा कि वायरस को समझने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग भी अहम भूमिका निभा सकता है। जिला स्तर पर जांच और संक्रमण के आधार पर रणनीति बनाई जानी चाहिए। जिन लोगों में बुखार, खांसी, सर्दी जैसे लक्षण उन्हें तत्काल चिकित्सा देनी होगी। साथ ही सीरो सर्वे को लेकर भी सरकार को काम करना चाहिए। यदि बात करें स्वास्थ्य मंत्रालय की तो उसके द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 37 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हुई है। लेकिन इनमें से अब तक 30000 सैंपल को संक्षिप्त सीक्वेंसिंग हो पाई है। जिनमें अब तक छोटे बड़े मिलाकर करीब 80 से ज्यादा स्ट्रेन सामने आ चुके हैं।

LIVE TV