
रिपोर्ट – अमर सदाना।
जगदलपुर। शहर की सुरक्षा में ना हो कोई चूक इसलिए आधीरात को जगदलपुर जिला मुख्यालय में सार्वजनिक स्थलों और होटलों का निरीक्षण करने स्वयं बस्तर आईजी सुंदरराज पी., पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा और नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार गश्त कर रहे हैं।
नगर निगम चुनाव सर पर होने के कारण यह निरीक्षण और भी अधिक जरूरी हो जाता है ताकि इसका फ़ायदा असामाजिक तत्वों द्वारा ना उठाया जा सकें।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान बेवज़ह घूम रहे युवाओं को सही समय मे घर जाने की हिदायत दिया तो सार्वजनिक रेन बसेरा व अन्य स्थलों पर पूरी जानकारी ने साथ लोगों को रुकने की सुविधा देने भी निर्देशित किया है।