जिलाधिकारी ने जल बचाओ अभियान के तालाबों की खुदाई पर दिये जोर
मऊ :भीषण गर्मी को देखते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी जल बचाओं अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देश एवं अथक प्रयास से जनपद में खुदे हुए तालाबों में नहरों/नलकूपों/निजी नलकूपों द्वारा जल भराव का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जनपद में मनरेगा के तहत चिन्हित 1284 तालाबों में से 964 तालाब पूर्ण कर लिए गये है और 320 तालाब के खुदाई का कार्य प्रगति पर चल रहा है। जिसमें बड़रांव विकास खण्ड के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। पूर्ण हुए तालाबों में से 320 तालाबों में जल भराव का कार्य पूर्ण हो गया है। जिससे पशु, पक्षियों को पीने का पानी एवं भूमिगत जन रिचार्ज तथा जल संचय करने में सहायता मिलेगी।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिचाई को निर्देशित किया कि 20 अप्रैल तक नहरों में पानी छोड़ दिया जाये। नहरों से संबंधित गुलों (नाली) की खुदाई मनरेगा से करायी जा रही है। जिससे तालाबों को पानी भरने के प्रयोग में लाया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो नहरों के किनारे तालाब है उसकों नहर से एवं जो तालाब नहर से दुर है उसकों नलकूपों/निजी नलकूपों से अतिशिघ्र जल भराव करने का निर्देश दिया गया। जिससे कि पशु पक्षियों को पीने का पानी मिल सके। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी एवं मनेगा ए0पी0ओ0 को निर्देशित किया कि यह कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।