जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी मासिक समीक्षा बैठक

मऊ (ब्यूरो)उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित 86 प्रारूपों एवं निर्माण कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिये कि अपने द्वारा कराये गये कार्यो की फोटोग्राफी लाये जिससे की कार्यो की प्रगति देखी जा सके। जिलाधिकारी द्वारा खाद्यय एवं विपरण अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी गांवों में मुनादी करा कर प्रचार कराये कि अब उ0प्र0 सरकार की निर्देश पर खाद्यय विपरण विभाग गांवों में किसान के घर जाकर उनके गेंहूं की खरीद करेगा खाद्यय एवं विपरण विभाग के अधिकारी प्रतिदिन 70 वाहनों के साथ गांवों में जायेंगें और किसानों के घर उनका गेंहूं खरीदेंगें। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया किग रोस्टर बनाकर यह तैर कर लें कि किस दिन किस गांव में टीम जाकर खरीदारी करेंगी और उसका प्रचार-प्रसार करायें। कामधेनु योजना में और तेजी लाने के लिए निर्देश दिये गये तथा एल0डी0एम0 को सख्त निर्देश हिये गये कि जो भी योजनाओं की स्वीकृति बैंको में पड़ी है उसे पास करायें। जिलाधिकारी ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण पाये युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके इसके लिए आई0टी0आई0 के प्राचार्य को और प्रयास करने के निर्देश दिये गयें। जननी सुरक्षा मे लाभार्थियों को जल्द सहायता प्राप्त कराने के निर्देश दिये गये। राजकीय निर्माण निगम के अधिशासी अभियन्ता के बैठक मे अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। जिला समाज कल्याण अधिकारी को समाजवादी पेेंशन के जो भी लक्ष्य निर्धारित है उसे जल्द पूर्ण करें। आम आदमी बीमा के तहत आवेदन पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिये गये। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ग्रामीण क्षेत्रों मे सत्यापन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गयें।

उक्त समीक्षा बैठक में कृषि विभाग, बन विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, ग्रामीण अभियन्तरण सेवा, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, डूडा विभाग सहित सभी विभागों की समीक्षा की गयी।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरिजेश कुमार त्यागी, डी0एफ0ओ0 अनुरूद्ध पाण्डेय, डी0डी0सी0, नगर मजिस्ट्रेट अमरनाथ राय उप निदेशक कृषि डा0 आशुतोष मिश्र सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी सभी ए0पी0ओ0 सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

LIVE TV