अब वीडियोकॉन यूजर्स को भी मिलेगा जियो प्रीव्यू ऑफर
नई दिल्ली| घरेलू मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीडियोकॉन स्मार्टफोन ने जियो प्रीव्यू ऑफर मुहैया कराने के लिए मंगलवार को रिलायंस जियो के साथ गठबंधन की घोषणा की। वीडियोकॉन के ग्राहक अब रिलायंस का प्रीव्यू ऑफर तथा जियो एप्स 90 दिनों तक मुफ्त में पा सकते हैं।
जियो प्रीव्यू ऑफर
वीडियोकॉन के प्रौद्योगिकी व नवाचार प्रमुख अक्षय धूत ने कहा, “ड्युअल व्हाट्सएप तथा सेल्फी फ्लैश से युक्त हमारा नया 4जी स्मार्टफोन देश में 4जी के लिए क्रांतिकारी उत्पाद है।”
धूत ने कहा, “इस गठबंधन से उपयोगकर्ता 4जी/वीओएलटीई सेवाओं को वीडियोकॉन स्मार्टफोन पर पा सकते हैं।”
जियो की 4जी-एलटीई सेवाओं में असीमित एचडी वॉइस कॉल्स, असीमित एसएमएस, असीमित हाईस्पीड डेटा तथा जियो प्रीमियम एप्स शामिल हैं।