
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 2 – 4
- समय : 5 से 15 मिनट
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
-
- 1 किलो पका आम
-
- 1/4 छोटा चम्मच केसर
-
- 1 कप पिसी हुई चीनी
- ढाई कप ठंडा दूध
विधि
– सबसे पहले एक बड़े बर्तन में आम का गूदा निकालकर रख लें.- गूदा निकालने के लिए आम को अच्छी तरह से रोल करें, फिर निचोड़ लें. आप चाहें तो आम को टुकड़ों में काटकर भी इसका गूदा निकाला जा सकता है.
– अब एक मिक्सर जार में आम का गूदा, चीनी, दूध और केसर डालकर अच्छी तरह से पीस लें.
– तैयार आमरस. गिलास में डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.