जानें किससे होगा प्यार, किसे चुनेंगे लाइफ पार्टनर!
एजेंसी/दिमाग में प्यार का केमिकल रिएक्शन होता है। जब आपको प्यार होता है तो केमिकल दिमाग से बॉडी में जाते हैं, जो कि कोकीन की एक डोज के बराबर होते हैं। जानिए लव का केमिकल रिएक्शन…
लोग अपने से मिलते-जुलते डीएनए के लोगों से ही शादी करना पसंद करते हैं। अमेरिका में 825 दंपतियों पर किए गए एक रिसर्च में यह बात सामने आई। कालोराडो यूनिवर्सिटी में व्यावहारिक विज्ञान विभाग के रिसर्चर बेंजामिन डोमिनिक ने बताया कि रिसर्च में शामिल लोगों के न्यूक्लियोटाइड पॉलीमॉरफिस्म की जांच की। इसमें पाया गया कि लोग अपने जैसी सोच वाले और अपनी तरह मिलते-जुलते लोगों से ही शादी करना पसंद करते हैं। जैसे कि लंबे लोग लंबा लाइफ पार्टनर पसंद करते हैं।
प्यार की शुरुआत 5 सेकेंड में
एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ कि जब कोई किसी को अपने जैसा लगता है, तो दिमाग में प्यार की प्रक्रिया 5 सेकेंड में स्टार्ट हो जाती है। दरअसल इंसान के दिमाग में प्यार का केमिकल रिएक्शन होता है। प्रिय को देखते ही न्यूरोट्रांसमीटर के जरिए दिमाग में एक कॉकटेल पैदा होने लगता है। जब आपको प्यार होता है तो केमिकल दिमाग से बॉडी में जाते हैं। ये कोकीन की एक डोज बराबर होता है।
प्रेमिका छुुए प्यार से, पुरुषों में होते हैं बदलाव
वैज्ञानिक इस बात की पुष्टि करते हैं कि जब प्रेमिका प्रेमी को टच करती है, तो भीतर से उसमें बदलाव आते हैं। प्रेमी का मन भी हल्का हो जाता है। शोधकर्ताओं ने पाया कि तनाव के दौरान लवर का टच जादू से इफेक्ट करता है।