जानिए दिल्ली में बड़े दलों के साथ 45 छोटे दल भी सामने आए चुनाव मैदान में…

2019 लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ही नहीं बल्कि कई छोटे दल भी मैदान में हैं। इन दलों का मकसद जनता को यह बताना है कि दिल्ली में उनके पास बड़ी पार्टियां ही नहीं, ये दल भी विकल्प हैं। ये दल, दलित सशक्तिकरण और शाकाहार जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं।

 

delhi

 

लेकिन दिल्ली इस वक्त ‘आप’, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के विज्ञापनों से पटी है लेकिन, ‘अंजान आदमी पार्टी’, ‘आपकी अपनी पार्टी’, ‘भारतीय इंसान पार्टी’ और ‘आम्बेडकर नेशनल कांग्रेस’ जैसे करीब 45 दल भी सातों लोकसभा सीटों के लिए  भाग्य आजमा रहे हैं।

ये है मोहब्बतें के स्टार्स इस अंदाज़ में मना रहे हैं गोवा में हॉलिडे…

 

 

LIVE TV