
2019 लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ही नहीं बल्कि कई छोटे दल भी मैदान में हैं। इन दलों का मकसद जनता को यह बताना है कि दिल्ली में उनके पास बड़ी पार्टियां ही नहीं, ये दल भी विकल्प हैं। ये दल, दलित सशक्तिकरण और शाकाहार जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं।
लेकिन दिल्ली इस वक्त ‘आप’, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के विज्ञापनों से पटी है लेकिन, ‘अंजान आदमी पार्टी’, ‘आपकी अपनी पार्टी’, ‘भारतीय इंसान पार्टी’ और ‘आम्बेडकर नेशनल कांग्रेस’ जैसे करीब 45 दल भी सातों लोकसभा सीटों के लिए भाग्य आजमा रहे हैं।
ये है मोहब्बतें के स्टार्स इस अंदाज़ में मना रहे हैं गोवा में हॉलिडे…
बता दें की ये दल जानते हैं कि वे बड़े राजनीतिक दलों को टक्कर नहीं दे सकते लेकिन उनके प्रतिनिधियों का कहना है कि उनका मकसद चिंगारी भड़काना और लोगों को यह बताना है कि उनके पास अन्य विकल्प भी हैं। दक्षिणी दिल्ली से सनातन संस्कृति मंच के उम्मीदवार दिलीप कुमार ने कहा कि कोई व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं हो सकता।
जहां उन्होंने कहा, ‘आसाराम बापू और गुरमीत राम रहीम के खिलाफ बलात्कार मामलों की पूरी तरह जांच की गई लेकिन प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले पर कोई चर्चा नहीं हुई।
कानून की नजर में सब बराबर होने चाहिए।’ कुमार ने कहा कि वह स्थानीय मुद्दों को उठाएंगे।सनातन संस्कृति मंच ने नई दिल्ली और चांदनी चौक से भी उम्मीदवार खड़े किए हैं।
नेशनल यूथ पार्टी के दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार नवनीत का मानना है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर किसी को चुनाव में खड़े होने का अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘आज हर कोई अपने बच्चे को डॉक्टर, इंजीनियर बनाना चाहता है लेकिन राजनेता कोई नहीं बनाना चाहता।’ एक अन्य दल ‘चैलेंजर्स पार्टी’ के डी दुर्गा प्रसाद का सपना बड़ा है।
वह दिल्ली के मुख्यमंत्री और उसके बाद प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। वह उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार हैं। पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया ने दिल्ली में पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
पार्टी ने ध्यान एवं शाकाहार को बढ़ावा देने के लिए हाल में जंतर मंतर में एक मौन रैली निकाली थी। इस बीच, नेशनल रोडमैप पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शकील अहमद ने कहा कि उनकी पार्टी दलित एवं समाज के कमजोर तबके के सशक्तिकरण के लिए चुनाव लड़ रही है।
इसके अलावा अखंड राष्ट्रवाटी पार्टी, मजदूर किरायेदार विकास पार्टी, परिवर्तन समाज पार्टी, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल, सांझी विरासत पार्टी और भारतीय किसान पार्टी भी लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में दिल्ली में 12 मई को होने वाले मतदान में भाग्य आजमाएंगी। मतगणना 23 मई को होगी।