जानिए जब अपने स्किन कलर को लेकर सदमे में चले गए थे नवाजुद्दीन , कही ये बात…
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनके रंग के चलते बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा हैं। अपने रंग और फिजीक के चलते उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था इस बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि उनके साथ हो रही ये रंगभेद शुरू से ही उनके साथ था।जहां इस हद तक कि उन्हें अपने ही खानदान में इसे फेस करना पड़ा था।
बता दें की गांव कनेक्शन के एक इंटरव्यू में नीलेश मिश्रा से बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि लोग जब एनएसडी से निकलते हैं तो लगता है कि मुंबई में तो जाते ही काम मिल जाएगा। लेकिन जब वहां जाकर शुरू में थपेड़े खाए , इस पर नीलेश ने नवाजुद्दीन से पूछा कि क्या दिक्कतें हुई थीं? इस पर नवाजुद्दीन ने बताया, “मेरे साथ ये सब गांव से ही शुरू हो गया था मेरी पर्सनालिटी को बहुत अंडरएस्टिमेट किया गया था।
सिद्धू ने इंदौर में जनसभा के संबोधित करने के दौरान भाजपा पर साधा निशाना कहें ये अपशब्द
जहां उन्होंने कहा हैं की ऑफिस जाते थे. खड़े रहते थे असिस्टेंट के सामने वो एक नजर मुझे नीचे से ऊपर तक देखता था. वो पूछता था ‘क्या है?’ मैं बोलता था- एक्टर हैं।
वो बोलते थे कि दिखने से तो लगता नहीं है एक्टर है।लेकिन इस पर नवाजुद्दीन उनसे कुछ करके दिखाने को कहते थे। वहीं वे उन्हें कुछ स्पीचेज याद हैं जो वो सुना सकते हैं।या फिर जो कुछ वो कहें वो भी कर सकते हैं।
दरअसल नवाजुद्दीन कहते थे कि हम तो तैयारी करके आए हैं. बाकी आप देख लो. इस पर उन्हें जवाब मिलता था कि यार वो मैटेरियल नहीं है। नवाजुद्दीन इस पर असिस्टेंट से कहा करते थे कि मैटेरियल क्या होता है उस पर भी काम कर लेंगे। जहां ये सब काफी वक्त तक चला हैं। नवाजुद्दीन ने बताया कि वह दुकानों से फेयर-एंड-लवली टाइप की क्रीम्स खरीद कर उन्हें लगाते रहते थे।