जानिए किस तरह अपनी लव लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में, मलाइका अरोड़ा
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक बार फिर से रविवार रात देर रात अर्जुन कपूर के साथ मुंबई में घूमती स्पॉट हुईं. मलाइका और अर्जुन आकाश अंबानी का शादी से पहले हुए एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
इस दौरान ये दोनों एक ही गाड़ी में साथ बैठकर आए थे. अर्जुन पहले गाड़ी से उतरे और फिर खड़े होकर मलाइका के उतरने का इंतराज करते दिखाई दिए. इसके बाद जैसे ही मलाइका गाड़ी से उतरकर उनके पास आईं दोनों एक साथ वहां से रवाना हो गए. अर्जुर और मलाइका का आए दिना साथ में सामने आने वाली ऐसी तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद सभी के बीच इनके अफेयर के चर्चे रहते हैं.
केंद्र सरकार पर चुनाव से पहले पुलवामा के बाद PRC को लेकर बढ़ता दबाव
https://www.instagram.com/p/BuSna5jgSz6/
इन दोनों का इस दौरान का एक वीडियो हम लेकर आए हैं. पहले जहां पैपराजी के सामने ये दोनों एक दूसरे से दूरियां बना लेते थे वहीं अब बाहों में बाहे डाले एक दूसरे के साथ मुस्कुराते इनकी खूब तस्वीरें सामने आती रहती है.
https://www.instagram.com/p/BuRtQa-gKjV/?utm_source=ig_embed
खबरें हैं कि ये दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बारे में मीडिया से कोई बात नहीं की है. हाल ही में मलाइका ने अर्जुन की तस्वीरों पर कमें किए थे जोकि काफी खबरों में रहे थे.
तापसी पन्नू ने कहा मेरे करियर के सबसे जटिल और कठिन किरदारों में से एक है, शार्प शूटर की भूमिका…
हाल ही में करीना कपूर के टॉक शो में पहुंची मलाइका अरोड़ा ने पहली बार अरबाज खान के साथ हुए तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी. इस बारे में सभी बातें खुलकर बताई थीं.
https://www.instagram.com/p/BuSw1Gugpl2/?utm_source=ig_embed
अर्जुन कपूर मलाइका को लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी नजर आते हैं. उन्होंने मलाइका के घर के बाहर खड़े रहने वाले फोटोग्राफर्स को भी खास सलाह दी थी. अर्जुन कपूर ने रिक्वेस्ट करते हुए फोटोग्राफर्स को रात भर वहां खड़े रहने से मना किया था.