जानिए इंग्लैंड के हाथों तीसरी हार के बाद भी पाकिस्तान हुआ खुश…

नई दिल्ली : कुछ भी कहो। वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता था।  लेकिन आप सोच रहे होंगे कि टीम तो हार रही है।  वहीं मगर यहां पाकिस्तान की हार में भी उनकी जीत है।  वो कैसे?

 

पाकिस्तान

 

बता दें की वो ऐसे कि इंग्लैंड में इतनी बढ़िया मैच प्रैक्टिस जो मिल रही है। लेकिन टीम इस वनडे सीरीज में 5 में से 3 मैच लगातार हार चुकी है। जहां  पहला मैच वैसे ही धुल चुका है। जहां यानी सीरीज 0-3 से हार चुके हैं। मगर एक गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान ने तीनों मैचों में 340 से ऊपर का स्कोर बनाया और तीनों मैच हारे भी।

 

आज के दिन संयुक्त राष्ट्र ने संग्रहालय की विशेषता को समझते हुए ‘अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ मनाने का निर्णय, पढ़े पूरा

देखा जाये तो ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है कि कोई टीम लगातार तीन मैचों में 340+ का स्कोर करके भी हारी हो। खैर मुद्दे की बात ये भी है कि पाकिस्तान का टॉप बैटिंग ऑर्डर जबरदस्त फॉर्म में है।

देखा जाये तो ओपनरों को देख लीजिए। लेकिन बाबर आजम ने चौथे मैच में ओपनिंग करते हुए शानदर 112 गेंदों पर 115 रन मारे हैं। साथ ही दूसरे मैच में भी इस बल्लेबाज ने 51 रनों की पारी खेली थी।

जहां दूसरे ओपनर इमाम उल हक ने दूसरे वनडे में 35 और तीसरे में 151 रनों की पारी खेली । जहां टायर्ड हर्ट हो गए। जहां  इनके अलावा मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, फखर जमान भी बल्ला चमका चुके हैं।

दरअसल अब जब टीम की बैटिंग को इतनी बढ़िया मैच प्रैक्टिस मिल गई है और फॉर्म में भी आ गई है, पाकिस्तान को इस बात के लिए भी दाद देने की जरूरत है कि वो लगातार तीन मैचों में बड़ा स्कोर कर रहे हैं मगर फिर भी हताश नहीं हो रहे हैं।

यही कारण यही है कि सामने वर्ल्ड कप दिख रहा है।  जहां पाकिस्तान को पता है कि इन्हीं मैदानों पर उन्हें 15 दिन बात से वर्ल्ड कप भी खेलना हैं। यहां इस सीरीज में हार भी जाएं तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता।  लेकिन वहीं पाकिस्तान की बॉलिंग उतनी ही फिसड्डी साबित हो रही है।

वहीं हसन अली से लेकर शाहिन शाह अफरीदी और जुनैद खान से लेकर इमाद वसीम तक, सब आउट ऑफ टच ही लग रहे हैं. पाकिस्तान को उनके बॉलर ही मैच हरवा रहे हैं।

 

LIVE TV