जानिए आखिर क्यों हाथियों से इतना डरते हैं विद्युत , छुपे हैं कई राज़

नई दिल्ली : दुनिया के कुछ चुनिंदा मार्शियल आर्टिस्ट में से एक और बॉलीवुड में अपने हैरतअंगेज स्टंट और एक्शन सीन्स के लिए पहचाने जाने वाले विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जंगली’ की प्रमोशन में जुटे हैं।

हाथी

देखा जाये तो सिलसिले में उन्होंने बात की तो इस बातचीत में उन्होंने अपने कई राज़ खोले हैं। वहीं उनका कहना हैं की फिल्म की शूटिंग के दौरान कब और कैसे उन्हें डर लगने लगा हैं।

‘संजय दत्त’ लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरो पर विराम लगाते हुए बोले, इस चुनाव में मैं अपनी बहन का समर्थन करूंगा

बता दें की विद्युत ने “जंगली” में हाथी अजगर और भी कुछ वन प्राणियों के साथ कुछ हैरतअंगेज एक्शन सीन किये हैं। और साथ ही इसी बीच विद्युत ने बताया कि एक सीन था जहां उन्हें हाथियों के बीच से भागकर निकलना था।

जहां इसे करते वक्त उन्हें बेहद डर लगा. सीन खत्म होने के बाद उन्होंने गणपति बप्पा का शुक्रिया किया कि उन्होंने सही सलामत ये सीन पूरा कर लिया हैं।

दरअसल इस तरह ऐसे और भी कई सीन थे जहां विद्युत को डर लगा था। लेकिन वह फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड थे। जहां उन्हें हॉलीवुड के लीजेंड डायरेक्टर चक रसल के साथ काम करने का मौका मिला हैं।

वहीं अपना एक्सपीरियंस शेयर करते और चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि हॉलीवुड में तो दो कदम चलकर कूदना भी हो तो उसका मेडिकल इंश्योरेंस करवाया जाता है जबकि हमारे यहां ऐसा कुछ नहीं होता है।

LIVE TV