मुंबई : बॉलीवुड दुनिया के सबसे चर्चित एक्टर्स अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड का पहला पोस्टर सोमवार को रिलीज किया गया।जहां पोस्टर रिलीज करने के कुछ ही देर बाद उनकी सौतेली बहन जाह्नवी कपूर अपने भाई की सराहना की हैं। देखा जाये तो अर्जुन की फिल्म के पोस्टर की तारीफ में जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी हैं।
बता दें की जाह्नवी कपूर ने अपने भाई अर्जुन कपूर की फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करने के बाद, जान्हवी ने पोस्टर की तारीफ करते हुए लिखा, ‘The poster was literally too cool to ruin with text and emojis!!! So excited for this one!!! @arjunkapoor #indiasmostwanted.’
दरअसल पोस्टर साझा किए जाने के तुरंत बाद, उनकी अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा सहित कई स्टार्स ने इस पर टिप्पणी की। मलाइका ने कमेंट में फायर इमोजी बनाया और परिणीति चोपड़ा ने कमेंट में लिखा, “चेहरा नहीं दिख रहा। वरुण धवन ने भी आंख वाला इमोजी बनाकर कमेंट किया हैं।
वहीं भाई बहन की जोड़ी हाल ही में एक दूसरे के बहुत करीब हो गई है। अर्जुन भी जाह्नवी के प्रति काफी संवेदनशील हैं और उन्होंने एक बार मीडिया हाउस की एक पोस्ट पर जमकर भड़ास निकाली थी, जिसमें जाह्नवी कपूर के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था।
देखा जाये तो जाह्नवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म पायलट गुंजन सक्सेना बायोपिक को लेकर व्यस्त हैं। वहीं अर्जुन कपूर इन मलाइका अरोड़ा के साथ अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं । खबर थी कि बॉलीवुड का ये कपल 19 अप्रैल को शादी करने जा रहा है हालांकि बोनी कपूर ने इसे अफवाह बताया था।
https://www.youtube.com/watch?v=sD850-RzYcY