‘जय जय भैरवि’ पर सलोनी के नृत्य ने किया मुग्ध
पटना, 2 दिसंबर| मिथिला संस्कृति विकास समिति के दो दिनी आयोजन ‘विद्यापति स्मृति पर्व समारोह’ के दूसरे दिन रविवार की शाम कथक नृत्यांगना व रंगकर्मी सलोनी मल्लिक ने महाकवि विद्यापति की रचना ‘जय जय भैरवि’ को कथक नृत्य-शैली में पेश किया।
दैत्य-संहार करतीं देवी काली की कल्पित मुद्राओं को साकार कर सलोनी ने खूब सराहना बटोरी। दूसरे दिन समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा ने किया।
कवि कोकिल विद्यापति के प्रति श्रद्धांजलि व उद्गार प्रकट करने वालों में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार, विधान परिषद सदस्य प्रेमचंद मिश्र, विधायक नितिन नवीन शामिल थे।
दूसरे सत्र में नवतुरिया कवि सम्मेलन रघुनाथ मुखिया की अध्यक्षता में हुआ, जिसका संयोजन व संचालन किशोर केशव ने किया। इसके बाद दर्शकों ने रोहिणी रमण झा लिखित मैथिली नाटक ‘मोन पड़ैए’ का आनंद लिया।
‘मेगा बॉक्सिंग’ में 5 मुक्केबाजों की शानदार जीत
क्षमाकांत ठाकुर निर्देशित इस नाटक में अंकित झा, बैजू झा, आदर्श वैभव, बांके बिहारी ठाकुर, माधव झा, रोहिणी रमण झा, मोद नारायण झा, निखिल शर्मा, देवकांत टंडन, अनामिका मिश्र, संजीव झा और विनोद मिश्र ने अभिनय किया।