
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक शोपियां के सुगान इलाके में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और एसओजी द्वारा मिलकर ऑपरेशन चलाया गया है। सेना के जवानों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। फिलहाल, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

वहीं इससे पहले जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों द्वारा शोपियां जिले के पिंजूरा गांव में चलाए गए कासो अभियान के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए।
राजनाथ सहित इन 36 मंत्रियों ने ली है शपथ, आज हो सकता है जिम्मेदारियों का ऐलान
बताया जाता है कि इलाके में सेना द्वारा आतंकियों को तलाशने के लिए ऑपरेशन चलाया गया था। ऑपरेशन की खबर फैलते ही स्थानीय युवा सड़कों पर उतर आए थे और जमकर पत्थरबाजी करने लगे।
हालात काबू से बाहर होता देख सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे। इस बीच आतंकी मौके से भाग निकले थे। इसके बाद ऑपरेशन करीब बारह घंटे बाद स्थगित कर दिया गया था।