Movie Review : मिलेगा रोमांस के साथ एक्शन का तड़का

जब हैरी मेट सेजलफिल्म– जब हैरी मेट सेजल

रेटिंग– 4

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–  2 घंटा 30 मिनट

स्टार कास्ट– शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, एवलिन शर्मा, सयानी गुप्ता, चन्दन रॉय संयल

डायरेक्टर– इम्तियाज अली

प्रोड्यूसर– गौरी खान

म्यूजिक– प्रीतम

कहानी–  फिल्म की कहानी हैरी और सेजल के इर्द-गिर्द घूमती रहती है. यह एक रोमांटिक फिल्म है. फिल्म में लव स्टोरी के साथ तकरार और एक्शन भी देखने को मिलेगा. शाहरुख फिल्म में टूरिस्ट गाइड बने हुए हैं, जो सभी को मंजिल तक पहुंचाते हैं. वहीं अनुष्का इंगेजमेंट के बाद सैर पर निकलती हैं और उनकी मुलाकात शाहरुख (हैरी) से होती है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अनुष्का (सेजल) की रिंग खो जाती है. दोनों उसी रिंग को तलाशते रहते है. रिंग को तलाशते हुए हैरी और सेजल की लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आते हैं.

एक्टिंग–  शाहरुख की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए कम है. शाहरुख ने एक बार फिर से साबित कर दिया है. वो ही बॉलीवुड के रोमांस किंग हैं. वहीं अनुष्का ने भी अपने किरदार में जान फूंक दी है. बाकी कलाकारों एवलिन शर्मा, सयानी गुप्ता और चन्दन रॉय संयल ने भी अच्छी एक्टिंग की है.

डायरेक्शन–  इम्तियाज अली ने बेमिसाल डायरेक्शन किया है. इम्तियाज ने सभी चीजों का ध्यान रखा है. उन्होंने फिल्म के लिए अच्छी लोकेशन का इस्तेमाल किया है.

म्यूजिक– फिल्म के सभी गाने शानदार हैं. राधा के कई वर्जन भी रिलीज किए गए हैं. साथ ही एक दिन पहले ही इस फिल्म का गाना फुर्र लॉन्च किया गया था. 

देखें या नहीं–  शाहरुख और अनुष्का के फैन हैं तो फिल्म देखने जा सकते हैं. जब हैरी मेट सेजल इस साल की रोमांटिक फिल्म है.

LIVE TV