‘लगान’ से इस एक्ट्रेस को लगी श्रीकृष्ण की लगन

जन्माष्टमीमुंबई| एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म ‘लगान: वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया’ में गौरी के किरदार की वजह से प्रशंसक हर साल जन्माष्टमी के अवसर पर बेसब्री से उनकी प्रस्तुति का इंतजार करते हैं।

यह भी पढ़ें; अली फजल शुरू करेंगे हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग

वर्ष 2001 के मशहूर गीत ‘राधा कैसे ना जले’ में ग्रेसी ने राधा का किरदार निभाया था, जो भगवान कृष्ण की पूजा करती थीं, उनका जन्म जन्माष्टमी वाले दिन हुआ था।

यह भी पढ़ें; भंसाली की फिल्म में लीला करते नजर आएंगे कंगना और शाहरुख

जन्माष्टमी के दिन इस्कॉन मंदिर

वर्तमान में टेलीविजन धारावाहिक ‘संतोषी मां’ में नजर आ रही ग्रेसी ने कहा, “मैं इस्कॉन मंदिर की सदस्य हूं और हर साल वहां जाती हूं। मुझे खुद लगता है कि इस दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ है और मुझे इस्कॉन जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “जब से मैंने ‘लगान’ में राधा के रूप में प्रस्तुति दी है तब से प्रशंसक चाहते हैं इस पर प्रस्तुति दूं। हालांकि, यह हमेशा जन्माष्टमी के त्योहार से जुड़ा है।”

कृष्ण जन्माष्टमी गुरुवार को मनाई जा रही है।

LIVE TV