छत्तीसगढ़ के निर्माण का श्रेय पीएम मोदी ने अटल जी को दिया, कहा- राज्य विकास कर रहा है
रायपुर (छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ फाउंडेशन डे के इवेंट पर बोले पीएम मोदी ने खुलकर अपने विचार व्यक्त किए और विकास के रास्ते पर चलकर समस्याओं का हल निकालने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के किए गए कार्यों और छत्तीसगढ़ के लिए उनके योगदान की बातों का जिक्र किया। उन्होंने इस राज्य की कामयाबी की कुछ खास बाते कहीं है जो इस प्रकार हैं।
छत्तीसगढ़ ने साबित कर दिया है कि किस तरह छोटे राज्य भी विकास कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में पर्यटन की संभावनाओं को और तलाशने की जरूरत है, क्योंकि पर्यटन की वजह से समाज के कमजोर लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस मौके पर अटल जी को याद करना चाहिए, जिन्होंने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया। छत्तीसगढ़ के निर्माण में अटल जी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
वर्ष 2000 में तीन राज्यों का निर्माण शांतिपूर्ण ढंग से हुआ जिसका श्रेय अटल जी को जाता है। इसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है।
इस मौके पर रायपुर में उन्होंने फोटोग्राफी का आनन्द भी लिया।