चोरी से काटी गयी लकड़ियाँ बरामद
बहराइच| रुपईडीहा क्षेत्र अन्तर्गति ग्राम सुजौली में एक ग्रामीड़ के बाग़ से बीती रात काटी गई बेश कीमती सागौन की गायब लकड़ियां को आज रुपईडीहा पुलिस ने बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया और उनके निसान्देही पर बाबागंज रेलवे स्टेशन के समीप से कट कर गायब हुए सागौन व जामुन के पेड़ों की लकड़ियां को भी बरामद कर लिया। तथाकथित पुलिस चौकी बाबागंज (वसूली अड्डा)लाये जाने के बाद से गुनाह माफी का सौदा दोपहर बाद से चल रही है जो क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बन गया है।