चोरी के मोटरसाइकिल तथा नाजायज चाकू सहित 1 गिरफ्तार

AhbnJfXhStu4p3BcQOo_B7fybbx_qpNzf4sGEEJUNQ9gबहराइच|पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री मान सालिक राम वर्मा के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 09-04-2016 को थाना को नगर जनपद बहराइच के उप नि0 जितेन्द्र पाल सिंह मय उ0 नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह व उ0 नि0 इन्द्रसेन सिंह के विनावर देख भाल क्षेत्र व तलाश वांछित अपराधी व वाहन चेकिंग मे मय चीता 4 मे नियुक्त कर्म0गण आरक्षी मनोज कुमार सिंह व आरक्षी आलोक पाण्डेय के साथ झिंगहाघाट पर रात्री लगभग 08:50 पर मामूर था कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि दिनांक 4.4.16 को जिला अस्पताल बहराइच के इमरजेंसी गेट के सामने से चोरी गयी मो0 सा0 अपाची R.T.R. हरे व काले रंग की जिसका नं0 UP 40N5518 को लेकर एक ब्यक्ति नानपारा की ओर जा रहा है इस सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस के लोग एक दूसरे को कारण व मकसद से अवगत कराते हुये सावधानी एवं सर्तकता पूर्वक मय मुखविर के झिगंहाघाट रोड पर चेकिंग कर रहे थे कि एक ब्यक्ति शहर की ओर मो0 सा0 अपाची हरे एवं काले रंग की लिये आता हुआ दिखाई दिया कि मुखविर इशारा करके हट गया उक्त ब्यक्ति जैसे ही हम पुलिस वालो के नजदीक आकर मुडने का प्रयास किया कि एकाएक घेरघार कर आवश्यक बल प्रयोग कर समय 20.50 बजे तिराहे पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गये ब्यक्ति से नाम पता पूंछते हुये जामा तलाशी की गई तो उसने अपना नाम अमजद S/O अशलम निवासी नासिरगंज बाजार थाना सोनवा जिला श्रावस्ती बताया जामा तलाशी से पहने पैन्ट की दाहिनी जेब से एक अदद चाकू नाजायज जिसका फल 6 अंगुल बेटी लगभग 7 अंगुल खोलने व बन्द करने का पीली धातु का खटका लगा हुआ बेंटी एलमुनियम की तथा फल लोहे का जिसकी कुल लम्बाई लगभग एक बालिस्त बरामद हुयी । तथा मो0 सा0 अपाची के कागजात तलब किये गये तो दिखाने से कासिर रहा पूंछ ताछ पर बताया कि यह गाड़ी मैने दि0 4.4.16 को रात्रि के समय जिला अस्पताल बहराइच की इमरजेंसी गेट के सामने से चोरी किया था कड़ाई से पूंछ ताछ करने पर बताया कि उसी दिन मैने एक पल्सर मो0 सा0 पहले अस्पताल चौराहे के पास से चोरी करके उसी दिन चित्रशाला टाकिज के पीछे झाड़ियो मे छुपाकर रख दिया था उसके बाद जिला अस्पताल के सामने से (इमरजेंसी ) चोरी अपाची R.T.R. को भी वही छुपाकर रखा था जिसको लेकर आज नेपाल जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया पल्सर मो0 सा0 को मै चलकर बरामद करा सकता हूं । अभियुक्त की निशान देही पर झाड़ियो मे आया जहां चोरी कर छिपाई गई पल्सर मो0 सा0 जिसपर नम्बर प्लेट नही है चेचिस नं0 MD2HDH22UCB61092 व इंजन नं0 DHGBUB41641 काले रंग की को बरामद किया गया । अभियुक्त को जेल रवाना किया जा रहा है ।

LIVE TV