अब चैंपियंस ट्रॉफी की जगह होगी ग्लोबल हॉकी लीग
एजेंसी/इपोह : अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ अपनी वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं के ढांचे में अहम बदलाव करने वाल है इसके चलते लंबे समय से हो रही चैंपियंस ट्रॉफी की जगह 2019 नई ग्लोबल हॉकी लीग होगी. FIH अध्यक्ष लिएंड्रो नेग्रे ने बताया कि नई GHL में 7 टीमें होंगी . यह घरेलू तथा बाहर आधार पर खेला जायेगा.
उन्होंने बताया कि यह 2019 से शुरु होगी और खेल के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में इसे चार महीने दिये जायेंगे. नेग्रे ने कहा कि ‘‘ ग्लोबल हॉकी लीग से अंतरराष्ट्रीय हाकी का कायाकल्प हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों और विश्व कप के लिये भी एक चरण का क्वालीफायर होगा.” चैम्पियंस ट्रॉफी 2018 के बाद खत्म हो जायेगी. चैम्पियंस ट्रॉफी 2018 इस टूर्नामेंट का आखिरी आयोजन होगा.