
तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को कई विकास परयोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 3,770 करोड़ रुपये की लागत से बने चेन्नई मेट्रो फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन करते हुए वाशरमेनपेट से विम्को नगर तक यात्री को हरी झंडी दिखाई।

पीएम मोदी ने अर्जुन मेन बैटल टैंक(एमके-1ए) के मॉडल को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के हवाले कर दिया है। इसी के साथ 293.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन किया. वाशरमेनपेट से विम्को नगर तक यात्री सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि पीएम मोदी आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला रखी. यह कैंपस चेन्नई के पास थय्युर में बनाया जाएगा. पहले चरण में 2 लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया में बनने वाले इस कैंपस के निर्माण में 1000 करोड़ रुपये की लागत आएगी. ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण की भी आधारशिला रखी. इस नहर का आधुनिकीकरण 2640 करोड़ रुपये की लागत से होगा, जिससे नहरों में जल वहन करने की क्षमता बढ़ेगी।
जारी रहेगा विकास
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘आज चेन्नई से हम ई-इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं, ये प्रोजेक्ट इनोवेशन और स्वदेशी विकास के प्रतीक हैं. इनसे तमिलनाडु का और विकास होगा. मुझे स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए और बनाए गए अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) को सौंपते हुए गर्व है. ये स्वदेशी गोलाबारूद का भी इस्तेमाल करता है. तमिलनाडु पहले ही भारत का ऑटोमोबाइल निर्माण का हब है,अब मैं तमिलनाडु को भारत के टैंक निर्माण के हब के रूप में विकसित होते देखता हूं।’
उन्होंने कहा कि, ‘हम अपने सशस्त्र बलों को दुनिया में सबसे ज्यादा मॉडर्न फोर्स बनाने की दिशा में आगे भी काम करते रहेंगे. इसी के साथ भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में फोकस तेजी के साथ आगे बढ़ेगा।’