चीन के राजदूत से मुलाक़ात पर चौतरफा घिरे राहुल गांधी, कांग्रेस बोली- भाजपा फैला रही झूठ

चीन के राजदूतनई दिल्ली| एक तरफ सिक्किम बॉर्डर पर भारत और चीन की सेना युद्ध के लिए आमने-सामने डटी हुई है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन के राजदूत से मुलाक़ात की है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस मुलाकात को सिरे से खारिज किया था लेकिन चीनी दूतावास के WeChat अकाउंट से इस बात की पुष्टि हुई है.

चीन ने दिखाई आंखें तो भारत ने जड़ दिया ‘पंच’, कश्मीर की ओर नजर उठाई तो…

भारत के चीनी दूतावास के मुताबिक़ राहुल और राजदूत लियो झाओहुई के बीच 8 जुलाई को मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात में चीन-भारत संबंध के बारे में चर्चा हुई थी.

चीन के राजदूत से मिले राहुल!

वहीं, इस बात का खुलासा होने के बाद भी कांग्रेस पार्टी अभी तक इस बात को नकारने में लगी हुई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक साथ कई ट्वीट कर मीडीय पर अपना गुस्सा निकाला है. उनका आरोप है कि कुछ टीवी चैनल भारत में चीन के राजदूत के साथ राहुल गांधी की कथित मुलाकात की झूठी खबरें दिखा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में फर्जी फोटो वायरल करने पर आरोपी शख्स अरेस्ट

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के संबंध में ये खबरें विदेश मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों के सूत्रों की मनगढ़ंत कहानी है.

कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख राम्या ने अपने ट्वीट में कहा, “अगर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने चीनी राजदूत से मुलाकात की है तो भी मुझे यह कोई मुद्दा नहीं लगता. पर प्रधानमंत्री द्वारा निजी और सार्वजनिक तौर पर सीमा विवाद को नहीं उठाना मुद्दा जरूर है.”

https://www.youtube.com/watch?v=cqNcKBorRqo

 

LIVE TV