पश्चिम बंगाल में फर्जी फोटो वायरल करने पर आरोपी शख्स अरेस्ट

पश्चिम बंगालकोलकाता। पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में फैली हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर फर्जी फोटो वायरल करने के आरोप में 1 शख्स को गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस ने बताया कि भोजपुरी की एक फिल्म के सीन की फेक फोटो शेयर कर कुछ लोग सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस ने जानकारी दी कि जिस तस्वीर को पश्चिम बंगाल को बताया जा रहा है, असल में वो साल 2014 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘औरत खिलौना नहीं’ का एक सीन है। हरियाणा की एक भाजपा नेता ने अपने फेसबुक वॉल पर भोजपुरी फिल्म के एक सीन की तस्वीर साझा कर बताया था कि यह बंगाल में भड़के सांप्रदायिक दंगे की तस्वीर है।

पुराने वीडियो पोस्ट

  • वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से भी कहा गया है कि कुछ लोग पश्चिम बंगाल में अन्य देशों और इलाकों के पुराने वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।
  • यह गलत है पुलिस ने कहा है कि तथ्यों की जांच करें। हम सभी से अपील करते हैं कि दुर्भावनापूर्ण वीडियो पर ध्यान ना दें, जिससे कि समुदायों में किसी भी तरह की गलतफहमी पैदा हो।

ममता ने भाजपा पर लगाया आरोप

  • वहीं राज्य की मुख्मंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल की सीमा पर विदेशी ताकतों की मदद से तनाव बढ़ाया गया है, इन लोगों से भाजपा का संबंध है।
  • ममता बनर्जी ने बंगाल में हिंसा पर केंद्र सरकार पर भी अपना गुस्सा फोड़ा, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का रवैया सहयोग करने वाला नहीं है, विदेशी ताकतों की मदद से बंगाल की सीमा के इलाकों में तनाव बढ़ाया गया है।
  • इसके साथ ही ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग के लोगों से अपील की है कि वह हिंसा नहीं करें और शांति बनाए रखे। उन्होंने कहा कि आपस में बात करके समस्या का समाधान निकाला जा सकता है, यह लोकतंत्र का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : दार्जिलिंग में व्यापक हिंसा जारी, सेना तैनात

  • पश्चिम बंगाल की हिंसा की ममता बनर्जी ने न्यायिक जांच कराने का भी आदेश दिया है, इस मामले में उन्होंने कहा कि वह बदूरिया और बशीरहाट में हिंसा की जांच कराएंगी।
  • इस हिंसा में लापरवाही बरतने के आरोप में 10 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है, इसके साथ ही पूर्वी 24 परगना में सी सुधाकर को नया एसपी बनाया गया है, जबकि भाष्कर मुखर्जी को यहां से हटा दिया गया है।

ये है मामला

  • फेसबुक पर एक व्यक्ति ने विवादित पोस्ट किया था, जिसके बाद हिंसा हो गई। इसके बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कें ब्लॉक कर दी थीं। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे थे।
  • जिस शख्स ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट की थी, उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। शख्स को कोर्ट के सामने पेश भी किया गया, जिसके बाद उसे बसीरहाट जेल भेज दिया गया है।

https://youtu.be/UlDoOpGpTL8

LIVE TV