चींटियों का घर बना 12 साल की बच्ची का कान

चींटियों की दुनियानई दिल्ली। एक चींटी अगर अपने पर आजाए तो वो एक हाथी को भी धूल चटा सकती है। चींटी दिखने में भले ही छोटी लगती है पर अगर हमारे शरीर पर काट लेती है तो हम तिलमिला जाते हैं लेकिन आज हम आपको 12 साल की बच्ची की एक ऐसी सच्ची कहानी बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देगी। इस बच्ची का चींटियों की दुनिया से बेहद करीबी नाता है।

श्रेया दार्जी नाम की 12 साल की इस बच्ची के कान में एक या दो नहीं बल्कि हजारों की संख्या में चींटियां रहती हैं। ये चींटियां उसे दिन-रात काटती हैं लेकिन उस बच्ची की दोस्ती इन चींटियों से इतनी गहरी हो चुकी है कि उससे पीछा छुड़ाना नाममुकिन सा लग रहा है।

सीएम योगी का ‘विस्फोटक’ बयान- इसके पीछे बड़ी साजिश, NIA करेगी जांच

ये चींटियां कब और कैसे उसके कान में आईं इसका पता लगाने में बड़े-बड़े डॉक्टर भी फेल हो गए हैं। डॉक्टरों ने बच्ची के कान का ऑपरेशन तो किया और उसके कान से चींटियों का जाल भी साफ कर दिया लेकिन फिर भी श्रेया के कान से चींटियां निकलने का सिलसिला थमा नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची के कान को ऑपरेट करने वाले डॉक्टर जवाहर तलसानिया का कहना है हम लोगों ने एमआरआई से सीटी-स्कैन तक कर लिया है और जांच में सभी कुछ नॉर्मल आया। चूंकि चींटियां कान के अंदर हैं, लिहाजा काटती भी होंगी। फिर भी बच्ची के कान को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।

योगी के 143 विधायकों की सदस्यता खतरे में, SC ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

वहीं, श्रेया के पापा संजय दार्जी का कहना है कि पहली बार श्रेया के कान से चींटियों को निकलते हुए स्कूल में देखा था। उसके बाद से लगातार कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन सभी इस परेशानी से छुटकारा दिलाने में फेल हो गए।

LIVE TV