श्री महाबलि हनुमान की सबसे छोटी प्रतिमा
एजेंसी/ श्री महाबलि हनुमान जो कि अष्टचिरंजीवी में से एक माने गए हैं। वे अष्टसिद्धियों और नवनिधियों के दाता भी हैं। भगवान श्री हनुमान रामभक्त हैं। कहा जाता है कि भगवान श्री राम श्री हनुमान जी की भक्ति से भी प्रसन्न हो जाते हैं और भगवान श्री हनुमान श्री राम जी की आराधना से भी प्रसन्न हो जाते हैं। भगवान श्री राम के दूत हनुमान जी को श्री राम नवमी के तौर पर स्मरण करना बहुत ही अच्छा माना जाता है।
दरअसल इस धरती में भगवान श्री हनुमान के कई मंदिर लोकप्रिय हैं। इन मंदिरों में से कुछ बेहद ही प्रमुख मंदिर हैं। इन मंदिरों में एक है श्री हनुमानगढ़ी, अयोध्या का मंदिर। उत्तरप्रदेश राज्य में यह मंदिर उस शहर में है जो कि उनके प्रभु श्री राम की जन्मस्थली है।