घरेलू कलह से परेशान माँ ने तीन बच्चों सहित नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने सकुशल बाहर निकाला

उत्तर प्रदेश में महिलाओं का उत्पीड़न और शोषण रुकने का नाम नही ले रहा है जहा उन्नाव एक्सीडेंट काण्ड को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की किरकिरी हो रही है.

वही एटा पुलिस का एक दरोगा ने गोताखोरों की सहायता से नहर से 3 जानें बचाकर बन गया भगवान। एटा के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के नगला डूंडा गाँव मे अवैध समन्धो के चलते एक पति अपनी बीबी, बच्चों की पिटाई और गृह क्लेश से आजिज आकर एक महिला ने अपने तीन बच्चो 8 बर्षीय किंजल बेटी, 5 बर्षीय बेटा अंकित और 6 वर्षीय बेटी रचना को पेट से बांधकर आत्म हत्या करने के चलते हजारा नहर में छलांग लगा दी।

नदी में लगाई छलांग

नहर से महज 20 मीटर दूरी पर स्थित जावड़ा पुलिस चौकी पर मौजूद चौकी प्रभारी यतेन्द्र तेवतिया ने नहर में किसी के गिरने की आवाज सुनकर तत्काल ततपरता दिखाते हुए 2 गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चो सहित महिला को नहर से बाहर निकाल लिया और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा 6 बर्षीय बच्ची की मौत हो गई।

वही पुलिस महिला से आत्म हत्या के करने के बारे में पूछताछ कर रही है। पीड़िता महिला ने आरोपी पति सहित सास,ससुर,जेठ पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। वही पुलिस अब पति सहित सभी उत्पीड़न कर्ताओं पर कार्यवाही करने की बात कह रही है।

पूरा मामला जनपद एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के जावड़ा हजारा नहर का है जहाँ एटा पुलिस की सतर्कता के चलते 2 बच्चों सहित 3 लोगो की जान बच गई वही महिला ने तीनों बच्चो को अपनी कमर पर बांध कर आत्महत्या करने को लेकर उसने नहर में छलांग लगा दी.

 वही नहर से महज 20 मीटर दूरी पर स्थित जावड़ा पुलिस चौकी पर मौजूद चौकी प्रभारी यतेन्द्र तेवतिया ने नहर में किसी के गिरने की आवाज सुनकर तत्काल ततपरता दिखाते हुए 2 गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चो सहित महिला को नहर से बाहर निकाल लिया।

जहा एक ओर उन्नाव एक्सीडेंट कांड को लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस की किरकिरी हो रही है वही एटा में वो पुलिस वाला दरोगा बन गया भगवान कियोकि उसने 3 लोगो की जान बच दी। वही महिला की 6 बर्षीय बेटी रचना की गंभीर हालत होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वही पत्नी नीरज का आरोप है कि पति पंकज के किसी दूसरी महिला से अवैध समन्धो के चलते वो पति अपनी पत्नी नीरज की अक्सरकर मारपीट करता रहता था।

जानें श्रावण पुत्रदा एकादशी का महत्व और विधि, आखिर क्यों मनाते हैं पुत्रदा एकादशी?

इससे परेशान होकर वो अपने तीनो बच्चो सहित आत्म हत्या करना चाहती थी। वही पुलिस महिला व दोनों बच्चो को लेकर थाने पहुँच गई और पुलिस ने महिला से आत्महत्या की बजह पूछी तो उसने अपने ऊपर हो रहे 8 साल से जुल्मों के बारे में बताया कि उसके पति के किसी गैर औरत से अवैध समन्ध है उसको लेकर पति व उसके सास,ससुर,और जेठ उसको व उसके बच्चो के साथ मारपीट करते है.

 उसकी पीड़ा सुनकर जैसे मानो पुलिस का कलेजा भी पसीज गया हो और थानाध्य्क्ष कोतवाली देहात सुभाष कठेरिया ने पीड़िता नीरज की ससुराल गाँव नगला डूंडा में दविश दी तो सभी आरोपी ससुरालीजन घर से फरार हो गए।

वही महिला ने पुलिस से अपने पति व ससुरालीजनों की शिकायत करते हुए कहा है कि वह लोग उसे मारते पीटते है और उसके पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है जिसके कारण वह लोग मुझसे मारपीट करते रहते है। फिलहाल पुलिस मामले की छानवीन में लगी हुई है और पुलिस का कहना है कि छानवीन होने के बाद मामले में कठोर कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV