live: मिडडेमिल का खाना बनाते समय रसोई घर में लगी आग महिला की हालात गभीर
एंकर . उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में प्राथमिक विधालय में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से झुलसी खाना बनाने वाली महिला । महिला की हालात गभीर । आसपास के लोगो ने आग पर पाया काबू । बड़ा हादसा होने से टला दर्जनों बच्चे आ सकते थे इस आग की चपेट में ।महिला को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती ।
आपको बता दे की बच्चों को मिडडे मिल खाने की गुणवत्ता को बहतर बनाने के लिए एक अप्रैल से बीएसए के आदेश के बाद गांवों में प्रधानो और शहरों में सभासदों को खाने का जिम्मा सौंपा गया । आज की ये घटना थाना बाबूगढ़ छेत्र के होशदारपुरगढ़ी के प्राथमिक विधालय की है जहां आज ग्राम प्रधान के द्वारा मिडडे मिल का खाना बनवाया जा रहा था । ग्राम प्रधान मंजू ने डीएम के आदेशो को ना मानते हुए अपने पास से ही पुराना सिलेंडर और पाइप विधालय में लगवा दिया । जिसमे खाना बनाते समय शुष्मा नाम की महिला झुलस गई ।और एक बड़ा हादसा होने से बच गया ।आसपास के लोगो ने आग पर काबू पाया ।और दमकल विभाग को सुचना दी ।ग्राम प्रधान मंजू की लापरवाही के चलते आज सेकड़ो छात्रो की जान बच गई ।और जब इस बारे में ग्राम प्रधान मंजू से बात कि गई तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया और बाहर जाने का बहाना करके पल्ला झाडती हुई नजर आई ।
सुषमा (घायल )
त्रिलोक चंद ( अध्यापक )
सैनी (अध्यापक )
हापुड़ सहित यूपी में एनजीओ द्वारा मिड्डे मिल का खाना बच्चों को परोसा जाता है मगर हापुड़ के अधिकारीयों द्वारा की गई नई पहल और लापरवाही कोई बड़ी घटना को अंजाम न देदे ।