स्पेनिश क्लब सोसिएदाद से जुड़े गोलकीपर जेरोनिमो रुली
मेड्रिड: स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल सोसिएदाद ने सोमवार को गोलकीपर जेरोनिमो रुली के साथ करार की पुष्टि की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रुली हालांकि लोन पर आधारित करार पर दो सीजन पहले से ही सोसिएदाद के लिए खेल रहे हैं।
गोलकीपर जेरोनिमो रुली ने बीते दो सीजन में सोसिएदाद के लिए 58 लीग मैच खेले हैं। अब क्लब ने उन्हें औरचारिक तौर पर अपने साथ जोड़ लिया है।
नए करार के मुताबिक, रुली दिसम्बर के अंत तक लोन पर ही स्पेनिश फुटबाल क्लब सोसिएदाद के साथ रहेंगे और इसके बाद 2022 तक वह क्लब के अपने खिलाड़ी हो जाएंगे।