यहां गैंगरेप करने की सज़ा है सिर्फ पांच जूते, पुलिस और पंचायत भी देती है साथ

गैंगरेप के मामलेलखनऊ। फुगाना के एक गांव में पुलिस व दबंगों के दबाव में गैंगरेप के मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए रेप के आरोपी को पांच जूते मारकर बरी कर दिया है। गैंगरेप की शिकार नाबालिग लड़की के पिता ने 13 फरवरी को फुगाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस पीड़ित परिवार पर लगातार फैसले के लिए दबाव बना रही थी। जब पीड़ित परिवार फैसले को तैयार नहीं हुआ, तो पुलिस ने आरोपी पक्ष से भी एक तहरीर लिखवा ली, जिसमें गैंगरेप की पीड़ित लड़की के भाई पर भी रेप का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें : आर्केस्ट्रा देख रहे बारातियों को रौंदा, पांच लोगों की मौत

गैंगरेप के मामले में सिर्फ पांच जूते की सज़ा

पुलिस व दबंगों के दबाव में गांव जोगिया खेड़ा में असलूप के मकान पर एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें पंचों ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए लड़की की अस्मत की कीमत रेप के आरोपी आशिफ को 5 जूते लगाने की सजा सुनाई। पंचायत ने 5 जूते मारकर रेप के आरोपी को बरी कर दिया और रेप पीड़ित लड़की के 164 के बयान बदलने का फरमान सुनाया।

LIVE TV