आर्केस्ट्रा देख रहे बारातियों को रौंदा, पांच लोगों की मौत
लखनऊ। शनिवार की देर शाम नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया खास गांव में हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। गांव में आई बारात में आर्केस्ट्रा देख रहे लोगों को एक पिकअप चालक ने रौंद दिया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों व घायलों को पुलिस जिला अस्पताल लाई है।
आर्केस्ट्रा देख रहे बारातियों को रौंदा
शनिवार को बलकुड़िया निवासी रविन्द्र पाठक के बेटे हरिकेश पाठक की बारात नौरंगिया निवासी श्यामसुंदर तिवारी के घर आई थी। बारातियों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम था। शनिवार की रात नौरंगिया तिराहे पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक पिकअप तेज गति से आया और पुलिस के रोकने पर नहीं रुका। पुलिस के पीछा करने पर भागते समय पिकअप चालक हाईवे के किनारे नौरंगिया गांव में आर्केस्ट्रा देख रहे लोगों को रौंदते हुए भाग निकला।
पडरौना की ओर भागते समय पिकअप चालक ने सरगटिया गांव के सामने एक-दो लोगों को रौंदा। इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। चारो ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो लोगों के आक्रोश का शिकार भी होना पड़ा। नाराज लोगों ने वहीं खड्डा-पडरौना हाईवे को जाम कर दिया। उग्र लोगों के सामने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी बेबश नजर आ रहे थे।
आनन-फानन में पुलिस के लोगों ने घायलों को वाहनों व एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजना शुरू कर दिया। भीड़ के उग्र होने और हाईवे जाम की सूचना पाकर सीओ खड्डा आरबी सिंह जटहां बाजार, हनुमानगंज व खड्डा पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।