गेहू के खेत में आग लगने से करीब 19 बीघा फसल जलकर ख़ाक
मऊ: रानीपुर थाना अंतर्गत गोपालपुर में गेहू के खेत में अचानक आग लगाने से करीब 19 बिगहा फसल जलकर राख हो गयी। आपको बता दे किसानो के इस तरह गेहू की फसल जलने से किसान भूखमरी के कगार पर आ गए है । खेतो में आग लगने वाले किसान ओमप्रकाश सिंह 6 बिगहा ,सुबाष सिंह 2 बिगहा ,हरेन्द्र सिंह 6 बिगहा विरेन्द्र सिंह 2 बिगहा , महेंद्र सिंह 1 बिगहा की फसल जलकर राख हुयी है।