गुजरात से भाग कर आये शख्स ने पुलिस के पकड़े जाने के डर से की आत्महत्या, तीसरी मंजिल से लगायी छलांग !
रिपोर्ट – संजय पुंडीर
हरिद्वार : उत्तराखंड पुलिस से बचने के लिेए एक युवक नें धर्मशाला की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद हंगामा बरपा हुआ है।
घटना हरिद्वार के शहर कोतवाली क्षेत्र के चिंतामणी आश्रम की है। बताया जा रहा है कि युवक गुजरात के द्वारिका से दो युवतियां लेकर हरिद्वार आया हुआ था |
गुजरात पुलिस को इसकी भनक लगी तो युवतियों के परिजनों के साथ हरिद्वार आकर दबिश दी गई जिससे घबराये युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया ये मामला जैसा है उतना सीधा नहीं दिख रहा |
हरिद्वार के चिंतामणी आश्रम में ये घटना सोमवार देर रात की है जब गुजरात पुलिस मालूभा नाम के इस युवक को रात का खाना खिलाने आश्रम से बाहर ले कर जा रही थी।
आश्रम की तीसरी मंजिल पर गुजरात के पुलिसकर्मी ने जैसे ही कमरे का दरवाजा बंद किया | गुजरात के द्वारिका निवासी युवक मालूभा ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ज़हर खुरानी कर लूटने वाला शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार !
सूत्रों की मानें तो मालूभा नामका ये युवक अलग-अलग संप्रदाय की दो युवतियों को गुजरात से बहलाफुसला कर बीती 5 अप्रैल को हरिद्वार आ गया था | तब से हरि्दवार में ही ये युवक दोनों युवतियों के साथ रह रहा था |
मामले की जानकारी गुजरात पुलिस को लगी तो परिजनों के साथ हरिद्वार आई गुजरात पुलिस ने यहां के चिंतामणी आश्रम में डेरा डाल दिया और कल इन तीनों को बरामद कर लिया। सोमवार रात जब गुजरात पुलिस इस युवका को खाना खिलाने ले जा रही थी तभी युवक ने आत्महत्या कर ली।
गुजरात पुलिस पिछले कई दिनों से हरिद्वार में डेरा डाले हुए थी लेकिन हरिद्वार की स्थानीय पुलिस को गुजरात पुलिस ने जानकारी तक नहीं दी।
महज दो गुजरात पुलिस के कांस्टेबल और युवतियों के परिजन पूरी घटना को लीड कर रहे थे | घटना के बाद हरकत में आई हरिद्वार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और गुजरात पुलिस के दोनो सिपाहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की कस्टडी में युवक द्वारा आत्महत्या करने से हंगामा मचा हुआ है।
बाहर के राज्यों से अक्सर अपराधी हरिद्वार में शरण लेते आए हैं | और उनके पीछे बाहर के राज्यो की पुलिस भी आती रही है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि बाहर की पुलिस स्थानीय पुलिस को विश्वास में क्यों नहीं लेती | उत्तराखंड पुलिस के आलाधिकारियों को इस बारे में नये सिरे से सोचना होगा |