गाड़ी अनियत्रित हो सडक के नीचे गिरी, अस्पताल में मौत
बांगरमऊ उन्नाव ।कोतवाली क्षेत्र नगर बाई पास बुद्धेश्वर मन्दिर के पास प्रमोद पुत्र श्रीराम ३५ व रामू गुप्ता पुत्र रबीभचन्द्र ४० निवासी जलालबाद जिला शाहजहापुर से कानपुर जा रहे थे अचानक गाडी अनियत्रित हो सडक के नीचे जा गिरी जिसमें रामू गुप्ता को सी ए सी बांगर मऊ में भर्ती कराया जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया ।