गाजियाबाद के सपा नेताओ को जमकर लताडा एस पी सिटी ने

गाजियाबाद शहर के सपा नेताओ को उस समय अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। जब एक मामले शहर के नामचीन सपा नेताओ का गुट एक मामले मे सिफारिश करने एस पी सिटी के पास पहुचा। जहा एस पी ने न सिर्फ उन्हे जमकर लताड़ा बल्कि आगे से ऐसी सिफारिश न लाने की हिदायत भी दी। दरअसल मामला विजयनगर मे रहने सपा के विधानसभा महासचिव मुकेश शर्मा से जुडा है। जिसके खिलाफ 308 का मुकदमा दर्ज हुआ। जिसकी पैरवी करने ये नेता पहुचे। जिनमे एक सपा प्रत्याशी भी थे। इन नेताओ ने एस पी सिटी के पास जाते उन्हे दबाव मे लेना शुरू कर दिया। जिसके बाद एस पी सिटी सलमान ताज ने सभी को हडका दिया। वहा बैठे सपा नेताओ मे से एक नेता ने अपने सपा प्रत्याशी होने व एक ने सपा का अध्यक्ष होने का भी हवाला देकर दबाव बनाने की कोशिश की । लेकिन बात नही बनी। और सिटी एस पी ने कहा मे आपको नही जानता। गौरतलब है कि विजयनगर एस ओ पहले खुद सपा नेता का नाम आने के बाद कारवाई करते से कतरा रहे थे। लेकिन जब एस पी सिटी ने खुद दखल दिया। तब जाकर मुकदमा हुआ। कुल मिलाकर इस घटना से ये साबित होता है। कि पुलिस अधिकारी क्राइम को लेकर किसी भी दबाव को सहने के मूड मे नही है।

LIVE TV