बच्ची ने असली नोटों से दी गांधी जी को ‘श्रद्धांजलि’, उड़ गए घरवालों के होश
स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए टीचर नए-नए तरीके अपनाते हैं. उनमें से एक प्रोजेक्ट बनाना भी है. लेकिन एक प्रोजेक्ट की वजह से पैरेंट्स को हजारों रुपयों का चुना लग गया और बच्ची के पैरेंट्स अभी भी सदमे में हैं. बच्ची ने गांधी जी को ऐसी श्रद्धांजलि दी है, जो कोई सपने में भी न करें.
2 अक्टूबर के मौके पर स्कूलों में कई प्रोग्राम होते हैं. साथ ही उन्हें प्रोजेक्ट भी दिए जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस बच्ची के साथ भी हुआ.
स्कूल के प्रोजेक्ट के लिए एक बच्ची ने जो किया उसे जानकर हर कोई दंग रह गया. बच्ची की हरकत से मां अभी तक सदमे में है.
सोशल मीडिया में एक बच्ची का प्रोजेक्ट वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में बच्ची गांधी जयंती पर एक प्रोजेक्ट बनाया.
बच्ची ने गांधी जी की तस्वीरों से एक प्रोजेक्ट तैयार किया है. बच्ची ने गांधी जी की तस्वीरें किसी किताब या मैगजीन से नहीं बल्कि 500 और 2000 रुपए के नोटों से काटकर निकाली है.
यह भी पढे़ं ः किन्नर बने शक्ति कपूर, कहा- ट्रांसजेंडर के साथ भेदभाव न हो
बच्ची ने अपने प्रोजेक्ट के लिए 500 और 2000 रुपयों की कई नोटों को काटकर उसमें से गांधी जी की तस्वीर निकाल ली और उसे अपनी कॉपी पर चिपकाकर प्रोजेक्ट बनाया है.
बच्ची ने प्रोजेक्ट के लिए 2000 रुपए के 9 नोटों को काटा तो वहीं 500 रुपए के 6 नोटों को काटा है.
बच्ची ने अपने एक प्रोजेक्ट के लिए 21000 रुपए का नुकसान किया.
This little girl made a project on Gandhi Jayanti and her mother is still in shock………??#GandhiJayanti #ModernDayGandhiQuotes pic.twitter.com/nFQba9l26b
— Ashish (@ashish_ratn) October 2, 2017