सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है ये खूबसूरत नेपाली लड़की

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई शख्स चर्चा में जरूर बना होता है। लेकिन इस बार सोशल मीडिया में न तो कोई नेता न कोई अभिनेता और न कोई अभिनेत्री बल्कि एक मामूली सी नेपाल की रहने वाली ये खूबसूरत लड़की चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में सब्जी बेचने वाली इस लड़की की तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

खूबसूरत लड़की

 

हल्के हरे रंग की कुर्ती पहनी इस लड़की को आप भी तस्वीर में  देख सकते हैं। ये नेपाल में आपको मार्केट में सब्जी बेचते हुए बेहद आसानी से दिख जाएगी। लोग इस लड़की की तस्वीर को #tarkariwali के हैशटैग के साथ शेयर कर रहे हैं। और इसी हैशटैग के साथ ही यह वायरल फोटो लोगों तक पहुंच रही है।

ये लड़की बाजार में टमाटर बेच रही है। दरअसल ये कोई पहली ऐसी तस्वीर नहीं है जो पहली बार वायरल हुई है और लोगों ने इसे पसंद किया है। इससे पहले भी पाकिस्तान के एक चायवाले, एक चीनी ढोलवाली, एक पुलिसवाले की फोटोज भी काफी वायरल हो चुकी हैं। गौरतलब है कि सबसे पहले पाकिस्तान के चायवाले की फोटो सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने आई थी। चायवाले की तस्वीर सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी खूब तारीफें बटोरी और लोगों द्वारा लगातार शेयर होते रही।

बता दें कि अरशद नाम के इस चायवाले को लोगों ने कई फिल्म अभिनेता से तुलना कर डाली। इतना ही नहीं पाकिस्तान के कुछ लोगों ने ट्वीटर पर ट्वीट करके पीएम मोदी से भी उसकी तुलना कर डाली। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि भारतीयों का मजाक उड़ाने के लिए पाक के कुछ लोग अरशद की फोटो का सहारा ले रहे हैं।  उन दिनों सोशल मीडिया पर यह वायरल तस्वीर #chaiwala ट्रेंड में बना हुआ था। और अब इस खूबसूरत लड़की की तस्वीर #tarkariwali ट्रेंड में है।

LIVE TV