सीमित आय वर्ग के लिए बेहद सस्ते फ्लैट्स की सौगात

इनमें नौ से तेरह लाख रुपये के बीच साढ़े चार हजार ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट होंगे। छह अप्रैल को घोषणा के बाद होने वाले पंजीकरण करीब एक माह तक चलेंगे। परिषद प्रशासन ने करीब तीन साल पहले अवध विहार योजना शुरू करने के मौके पर तीन हजार ईडब्ल्यूएस व एलआईजी फ्लैटों की योजना एक साथ लॉन्च की थी।
तब से इतनी बड़ी संख्या में पंजीकरण नहीं खोले गए। इसके बाद प्रशासन ने तीन बार ईडब्ल्यूएस योजना तो लॉन्च की मगर फ्लैट की संख्या तीन हजार से भी कम रही है।
ईडब्ल्यूएस व एलआईजी फ्लैटों की किस्तें कितने साल की होंगी, इसको लेकर आवास विकास परिषद अभी अंतिम निर्णय नहीं ले सका है लेकिन स्ववित्त पोषित योजना में बनने वाले करीब साढ़े चार सौ फ्लैटों की किस्तों पर निर्णय हो गया।
फ्लैटों का भुगतान आवंटी से 12 तिमाही किस्तों में लिया जाएगा। आवंटन के बाद आवंटी को दो माह में 4.80 लाख रुपये देने होंगे, उसके बाद 2.25 लाख रुपये की 12 तिमाही किस्तें अदा करनी होंगी।
फ्लैटों की संख्या – 448
सुपर एरिया- 84.05 वर्ग मीटर
बिल्डअप एरिया-71.76 वर्ग मीटर
कीमत-33.50 लाख
दुर्बल व अल्प आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस व एलआईजी) योजना वृंदावन येाजना-4 सेक्टर-13 व 19
फ्लैटों की संख्या- 2704
सुपर एरिया- 33.59 वर्ग मीटर
बिल्डअपर एरिया-29.50 वर्ग मीटर
कीमत-9.10 लाख
फ्लैटों की- 1760
सुपर एरिया-47.73 वर्ग मीटर
बिल्डअप एरिया-41.54 वर्ग मीटर
कीमत-13.20 लाख
छोटे मकानों की मांग बढ़ी है
छोटे मकानों की मांग को देखते हुए स्थापना दिवस पर करीब पांच हजार ईडब्ल्यूएस व एलआईजी फ्लैटों का पंजीकरण खोला जाएगा। छह अप्रैल को स्थापना दिवस पर योजना लांच की जाएगी। कोशिश है कि फ्लैटों की कीमत कम से कम रहे।
-रुद्र प्रताप सिंह, आवास आयुक्त